भारत और श्रीलंका के बीच रविवार दोपहर से एशिया कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ, लेकिन मैच शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढहा दिया। जिसमें मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट झटककर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है।
IND vs SL Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार दोपहर से एशिया कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरू हुआ, लेकिन मैच शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढहा दिया। जिसमें मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट झटककर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है। इसके बाद एक-एक कर श्रीलंका के बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए। 50 रन पर श्रीलंका की टीम आल आउट हो गए। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 51 रन बनाने होंगे। मोहम्मद सिराज ने अकेले 6 विकेट लिए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका।
दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।