एशिया कप 2023 के सुपर-4 का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारती टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ताबड़तोड़ विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
IND vs SL: एशिया कप 2023 के सुपर-4 का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारती टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ताबड़तोड़ विकेट चटकाने में कामयाब रहे। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद गिल के रूप में पहला विकेट गिरा। शुभमन गिल के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह पवेलियन लौट गए। हालांकि, कुछ देर तक अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने पारी को संभाला लेकिन 50वें आवेर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल कैच आउट हो गए। इसके साथ ही टीम इंडिया 213 रनों पर आलआउट हो गयी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।