भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम जीतकर सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरेगी। दरअसल, भारत त्रिनिदाद में पहला टी20 चार रन से हार गया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मैच जीतने उतरेगी।
IND vs WI T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम जीतकर सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरेगी। दरअसल, भारत त्रिनिदाद में पहला टी20 चार रन से हार गया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मैच जीतने उतरेगी।
हालांकि, भारतीय टीम के मंसूबों पर आज पानी फिर सकता है। दरअसल, रविवार को गुयाना में बारिश मैच में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, बारिश की संभावना सात फीसदी है और दोपहर में यह बढ़कर 71 फीसदी हो जाती है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और संभवत: खेल के दौरान कुछ बारिश देखने को मिलेगी। मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स/रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।