ऑस्ट्रेलिया के दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी शुरूआत में लड़खड़ा गई। हालांकि, पांच विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाल ली। केएल राहुल ने शानदार 75 रन और रविंद्र जडेजा 45 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1—0 से बढ़त हासिल कर ली है।
India and Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वनडे सीरीज में भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर आल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी शुरूआत में लड़खड़ा गई। हालांकि, पांच विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाल ली। केएल राहुल ने शानदार 75 रन और रविंद्र जडेजा 45 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे सीरीज में 1—0 से बढ़त हासिल कर ली है।
इनके विकेट शुरूआत में गिरे
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के विकेट शुरूआत में ही गिर गए। इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और जीत दिलाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।