HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद : Fitch

वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद : Fitch

दुनिया की शीर्ष क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Top Credit Rating Agency Fitch) ने उम्मीद जताई है कि भारत में आर्थिक विकास की वजह से उद्योग जगत में मांग बढ़ेगी। बता दें कि फिच ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का शीर्ष इंडिया कॉरपोरेट्स: सेक्टर ट्रेंड्स 2024 (India Corporates: Sector Trends 2024)  ​है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दुनिया की शीर्ष क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Top Credit Rating Agency Fitch) ने उम्मीद जताई है कि भारत में आर्थिक विकास की वजह से उद्योग जगत में मांग बढ़ेगी। बता दें कि फिच ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का शीर्ष इंडिया कॉरपोरेट्स: सेक्टर ट्रेंड्स 2024 (India Corporates: Sector Trends 2024)  ​है। फिच ने कहा है कि साल 2023 में उद्योग जगत का प्रदर्शन बढ़िया रहा और यह अहम ओवरसीज मार्केट (Overseas Market) की धीमी रफ्तार से भी उबरने में सक्षम होगा।

पढ़ें :- विद्युत उपभोक्ताओं को OTS की आड़ में दी जा रही है बिजली चोरी में 65 फ़ीसदी तक छूट,CBI जांच की मांग

रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग बढ़ने से लागत का दबाव भी कम होगा और अगले वित्तीय वर्ष में इससे उद्योगों का लाभ भी बढ़ेगा। भारत में घरेलू स्तर पर मजबूत मांग है और उम्मीद है कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बनेगा। फिच ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत (GDP Growth 6.5 Percent) रहने की उम्मीद है। बता दें कि यह अनुमान तब है जब वैश्विक परिदृश्य पर कई चुनौतियां हैं।

फिच रिपोर्ट (Fitch Report) के अनुसार, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी और पेट्रोलियम उत्पादों की मजबूत मांग बढ़ेगी और यह कोरोना से पूर्व वाले मांग स्तर से भी ज्यादा रहेगी। भारत में आधारभूत ढांचे में हो रहे विकास के चलते स्टील की मांग भी बढ़ेगी। अमेरिका और यूरोप में आईटी सेवाओं (IT Services) की ग्रोथ धीमी हो रही है लेकिन भारत में यह भी मजबूत रहेगी। भारत में घरेलू स्तर पर ऑटो सेक्टर की तेजी से ऑटो सेक्टर में ऑटो सप्लायर्स का राजस्व बढ़ेगा और पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी देखी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...