भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने 18 अगस्त आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिये जाने और हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी (Captaincy) सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही थी।
India vs Ireland : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने 18 अगस्त आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिये जाने और हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी (Captaincy) सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही थी। इसी बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पाण्ड्या और शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है।
बीसीसीआई सूत्रों (BCCI sources) की ओर से न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी गयी जानकारी के मुताबिक आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) को देखते हुए आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम जा सकता है। फिलहाल यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद निर्भर करेगा कि हार्दिक पांड्या कैसा फील करते हैं और क्या चाहते हैं। इस सीरीज में पांड्या को काफी ट्रैवेल करना होगा। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है। वैसे भी वर्ल्ड कप में हार्दिक उपकप्तान भी हैं।
बता दें कि 18 अगस्त से भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) खेलेगी। इस दौरान कई युवा चेहरों को मौका दिये जाने की उम्मीद है। हालांकि, अगर हार्दिक को सीरीज में आराम दिया जाता है तो कप्तानी कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है। अगर इस सीरीज तक केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो यकीनन वह कप्तानी संभालेंगे। नहीं तो अनुभव के आधार पर संजू सैमसम को कप्तानी सौंपी जा सकती है या फिर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को ये ज़िम्मेदारी मिल सकती है।