SA vs IND 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज रविवार से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead Stadium, Durban) में खेला जाना है। यह मैदान भारतीय टीम को बेहद पसंद आता है क्योंकि टी20 मैचों में भारत इस मैदान पर अजेय रहा है। जबकि मेजबान टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। आइये जानते हैं किंग्समीड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Kingsmead Stadium Pitch Report) के बारे में...
SA vs IND 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज रविवार से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead Stadium, Durban) में खेला जाना है। यह मैदान भारतीय टीम को बेहद पसंद आता है क्योंकि टी20 मैचों में भारत इस मैदान पर अजेय रहा है। जबकि मेजबान टीम के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। आइये जानते हैं किंग्समीड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Kingsmead Stadium Pitch Report) के बारे में…
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead Stadium, Durban) में अब तक कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और इतने ही मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इसके अलावा 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) ने डरबन में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 5 मैच में सफलता मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी तीनों मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपने 11 में से 5 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं, जबकि एक मैच स्कोर डिफेंड करते हुए जीता है।
किंग्समीड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका (South Africa) की पिचों को आमतौर पर गेंदबाजी के अनुकूल माना जाता है लेकिन डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Kingsmead Stadium, Durban) में ऐसा देखने को नहीं मिलने वाला है। यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने का काफी मौका मिलेगा। पिच में उछाल है लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा आउटफील्ड में घास अच्छी है और ये तेज रहेगी, चौकों से यहां खूब रन बटोरे जा सकते हैं। कुल मिलकर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां 200 का स्कोर करना होगा, क्योंकि 170-180 तक टारगेट पीछा करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, जो आमतौर पर साउथ अफ्रीका में नहीं देखा जाता है।
डरबन में टी-20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड
कुल मैच: 18 मैच
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम: 8 जीत
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम : 8 जीत
टाई मैच: 1 मैच
बेनतीजा मैच: 1 मैच