ब्रिटेन (UK) में लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है।
नई दिल्ली। ब्रिटेन (UK) में लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक न ही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और न ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Former PM Boris Johnson) ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। केवल पेनी मोर्डंट (Penny Mordant) ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की है।
सुनक के समर्थकों ने दिए संकेत
अभी तक सामने आया था कि सुनक को सबसे ज्यादा 82 कंटर्वेटिव सांसदों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब उनके समर्थकों ने दावा किया है कि उनको 100 सांसदों ने समर्थन दिया है। वरिष्ठ नेता टोबियास एलवुड (Tobias Elwood) ने ट्वीट किया, रेडी फॉर ऋषि।
The free mkt experiment is over – it’s been a low point in our Party’s great history.
The reset begins.
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
Time for centrist, stable, fiscally responsible Government offering credible domestic & international leadership.
Honoured to be the 100th Tory MP to support #Ready4Rishi pic.twitter.com/bOmlQLrtQn
— Tobias Ellwood MP (@Tobias_Ellwood) October 21, 2022
100वें टोरी सांसद होने के लिए बधाई। इसके अलावा सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंट (Security Minister Tom Tugent) ने शुक्रवार देर रात ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का समर्थन करते हुए कहा कि यह राजनीतिक खेल का समय नहीं है, स्कोर तय करने या पीछे का देखने का समय है।
जॉनसन दूसरे नंबर पर
बीबीसी (BBC) के मुताबिक, ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बाद दूसरे नंबर पर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) हैं, जिनके पक्ष में 41 सांसद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट हैं जिन्हें 19 सांसदों का समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। जनमत सर्वेक्षणों (Opinion Polls)के मुताबिक अगले राष्ट्रीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) का सफाया होने जा रहा है। विजेता की घोषणा अगले सप्ताह सोमवार या शुक्रवार को की जाएगी। यदि जॉनसन इस दौड़ में जीतते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनकी असाधारण वापसी होगी।
विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं
जॉनसन के लिए अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद 100 मत हासिल करना मुश्किल होगा क्योंकि उनका समय स्कैंडलों और अनियमितताओं से भरा रहा है। ऐसे में विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।