HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना लगभग तय, 100 सांसदों समर्थन के जादुई आंकड़े को छुआ

भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना लगभग तय, 100 सांसदों समर्थन के जादुई आंकड़े को छुआ

ब्रिटेन (UK) में लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak)  का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ब्रिटेन (UK) में लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak)  का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों के समर्थन के जादुई आंकड़े को लगभग छू लिया है, जिसके बाद उनकी ताजपोशी तय मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक न ही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और न ही पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Former PM Boris Johnson) ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। केवल पेनी मोर्डंट (Penny Mordant) ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की है।

पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली

सुनक के समर्थकों ने दिए संकेत

अभी तक सामने आया था कि सुनक को सबसे ज्यादा 82 कंटर्वेटिव सांसदों का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब उनके समर्थकों ने दावा किया है कि उनको 100 सांसदों ने समर्थन दिया है। वरिष्ठ नेता टोबियास एलवुड (Tobias Elwood) ने ट्वीट किया, रेडी फॉर ऋषि।

100वें टोरी सांसद होने के लिए बधाई। इसके अलावा सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंट (Security Minister Tom Tugent) ने शुक्रवार देर रात ऋषि सुनक (Rishi Sunak)  का समर्थन करते हुए कहा कि यह राजनीतिक खेल का समय नहीं है, स्कोर तय करने या पीछे का देखने का समय है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ का शुभारंभ; संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

जॉनसन दूसरे नंबर पर

बीबीसी (BBC) के मुताबिक, ऋषि सुनक (Rishi Sunak)  के बाद दूसरे नंबर पर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) हैं, जिनके पक्ष में 41 सांसद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट हैं जिन्हें 19 सांसदों का समर्थन मिलने की बात कही जा रही है। जनमत सर्वेक्षणों (Opinion Polls)के मुताबिक अगले राष्ट्रीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) का सफाया होने जा रहा है। विजेता की घोषणा अगले सप्ताह सोमवार या शुक्रवार को की जाएगी। यदि जॉनसन इस दौड़ में जीतते हैं और प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनकी असाधारण वापसी होगी।

विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं

जॉनसन के लिए अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बाद 100 मत हासिल करना मुश्किल होगा क्योंकि उनका समय स्कैंडलों और अनियमितताओं से भरा रहा है। ऐसे में विश्लेषकों की मानें तो जॉनसन की आगे की राह आसान नहीं मानी जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...