HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस लॉन्च, एक बार करें चार्ज 250 किलोमीटर दूरी करेगी तय

भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस लॉन्च, एक बार करें चार्ज 250 किलोमीटर दूरी करेगी तय

अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के ईवी डिवीजन, स्विच मोबिलिटी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस का (India's first electric double-decker AC bus)  को आज लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) भी मौजूद थे। उन्होनें इस मौके पर कहा कि  इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 मुंबई । अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के ईवी डिवीजन, स्विच मोबिलिटी ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस का (India’s first electric double-decker AC bus)  को आज लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) भी मौजूद थे। उन्होनें इस मौके पर कहा कि  इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

250 किलोमीटर की रेंज

अभी तक, स्विच यूनाइटेड किंगडम (Switch United Kingdom)में अपनी ट्विन-फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को चला रहा है। इस इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस EiV22 (Electric Double-decker AC Bus EiV22) में 231 kWh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए डुअल गन चार्जिंग सिस्टम है। कंपनी के अनुसार ये बस एकबार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

कंपनी ने बताया कि उसे मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों (Electric Double-Decker Buses)का ऑर्डर मिला है और वह देश में इलेक्ट्रिक डबल-डेकर सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इस साल अप्रैल में, स्विच मोबिलिटी ने भारत और यूके में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) और हल्के कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle)की एक सीरीज डेवल्प करने के लिए 300 मिलियन पाउंड के निवेश की घोषणा की थी। स्विच EiV 22 को भारत के लिए डिजाइन और डेवल्प किया गया है। कंपनी को विश्वास है कि EiV 22  पब्लिक ट्रांस्पोर्ट (EiV 22 Public Transport) में सफलता हासिल करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...