जुलाई की तुलना अगस्त में खुदरा महंगाई के आंकड़ों में गिरावट आई है। अगस्त में खुदरा महंगाई घटकर 6.83 फीसदी रह गयी है। सांख्यिकी मंत्रालय ने इसको लेकर आंकड़े जारी किए हैं। दरअसल, अगस्त में सब्जियों के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है।
Inflation: जुलाई की तुलना अगस्त में खुदरा महंगाई के आंकड़ों में गिरावट आई है। अगस्त में खुदरा महंगाई घटकर 6.83 फीसदी रह गयी है। सांख्यिकी मंत्रालय ने इसको लेकर आंकड़े जारी किए हैं। दरअसल, अगस्त में सब्जियों के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है। इससे पहले जुलाई में 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी।
मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई जुलाई 2022 में 7.44 फीसदी थी, जबकि यह अगस्त 2022 में 7 फीसदी रह गई। खाद्य महंगाई अगस्त में घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई, जो जुलाई में 11.51 फीसदी थी। वहीं, आरबीआई ने 2023-24 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 5.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
सब्जी समेत इनकी कीमत होगी सस्ती
एनएसओ के आंकड़ों को गौर करें खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो सकती है। इसमें मांस-मछली, अंडे, खाद्य व पेय और सब्जियों शामिल हैं। जिसके कारण खुदरा महंगाई में यह गिरावट देखने को मिली है।