HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना को लेकर यूपी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों की जांचें शुरू, प्रदेश में लागू हुआ प्रोटोकॉल

कोरोना को लेकर यूपी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों की जांचें शुरू, प्रदेश में लागू हुआ प्रोटोकॉल

देश में एक बार फिर कोरोना का केस देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के BF.7 वैरिएंट को लेकर जारी हुए अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने तैयारियां और अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में काफी सतर्कता देखी जा रही है। जिसको लेकर सरकार काफी सख्ती बरत रही हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना का केस देखने को मिल रहा है। आए दिन लाखों की संख्या में चीन में कोरोना का केस निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के BF.7 वैरिएंट को लेकर जारी हुए अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने तैयारियां और अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में काफी सतर्कता देखी जा रही है। जिसको लेकर सरकार काफी सख्ती बरत रही हैं।

पढ़ें :- Accident: हरदोई में बारातियो की तेज रफ्तार बस ने कार में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पांच लोगो की मौत, कई घायल

समाचार एजेंसी के अनुसार लोकबंधु अस्पताल लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हम BF.7 वैरिएंट को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वहीं लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया से बात चीत में बताया कि  COVID-19 के नए वैरिएंट से सुरक्षा और सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। जागरूक करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं।

हाल ही में WHO ने भी चीन से महामारी को लेकर और जानकारी देने को कहा था। WHO के इमरजेंसी चीफ डॉ. माइकल रेयान ने कहा था कि चीन में कोरोना के कम केस रिपोर्ट हो रहे हैं. लेकिन वहां ICU भरे पड़े हैं. उन्होंने कहा था कि हम हफ्तों से यही कह रहे थे कि इस अत्यधिक संक्रामक वायरस को पूरी तरह से रोकना बहुत कठिन होने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...