HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. आखिरी हो सकता है इन दिग्गज खिलाड़ियों का IPL 2021, जानिए कौन है शामिल

आखिरी हो सकता है इन दिग्गज खिलाड़ियों का IPL 2021, जानिए कौन है शामिल

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट की गजब दीवानगी देखने को मिलती है। यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। इस साल होने वाले आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी। ऐसे में आईपीएल 2021 में 814 भारतीय तो 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में देखने वाली बात ये होगी कि सबसे ज्यादा नीलामी किस खिलाड़ी की होती है। वैसे ये सीजन कई दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी सीजन भी हो सकता है।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

महेंद्र सिंह धोनी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले धोनी की विकेटकीपिंग और कप्तानी का कायल हर कोई है। आलम ये हैं कि धोनी के इंटरनेशनल फैंस भी बहुत सारे हैं। दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ धोनी के खेल में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि वो इस साल अपने करियर का आखिरी आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं।

रॉबिन उथप्पा

कयास लगाए जा रहे हैं कि विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के करियर का भी आईपीएल-14 आखिरी सीजन होने वाला है। बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उथप्पा खेलते हुए दिखाई देंगे क्योंकि ट्रेडिंग के नियम के तहत राजस्थान ने उन्हें चेन्नई के साथ ट्रेड किया था। हालांकि, रॉबिन उथप्पा को राजस्थान ने पिछले साल तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।

हरभजन सिंह

आईपीएल के इतिहास में स्पिनर के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह को पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया था। हालांकि, बाद में भज्जी ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। मगर इस बार उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल-14 हरभजन सिंह का आखिरी सीजन है।

अंबाती रायुडू

पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे अंबाती रायुडू पिछले सीजन खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने इससे पहले कई बार टीम को जिताने में मदद की। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि रायुडू आखिरी बार आईपीएल खेलने वाले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...