नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट की गजब दीवानगी देखने को मिलती है। यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। इस साल होने वाले आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी। ऐसे में आईपीएल 2021 में 814 भारतीय तो 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में देखने वाली बात ये होगी कि सबसे ज्यादा नीलामी किस खिलाड़ी की होती है। वैसे ये सीजन कई दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी सीजन भी हो सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी
View this post on Instagram
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है। साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले धोनी की विकेटकीपिंग और कप्तानी का कायल हर कोई है। आलम ये हैं कि धोनी के इंटरनेशनल फैंस भी बहुत सारे हैं। दरअसल, बढ़ती उम्र के साथ धोनी के खेल में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद माना जा रहा है कि वो इस साल अपने करियर का आखिरी आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं।
रॉबिन उथप्पा
View this post on Instagram
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बटलर की कप्तानी बरकरार, रूट ने की वापसी
कयास लगाए जा रहे हैं कि विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के करियर का भी आईपीएल-14 आखिरी सीजन होने वाला है। बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से उथप्पा खेलते हुए दिखाई देंगे क्योंकि ट्रेडिंग के नियम के तहत राजस्थान ने उन्हें चेन्नई के साथ ट्रेड किया था। हालांकि, रॉबिन उथप्पा को राजस्थान ने पिछले साल तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।
हरभजन सिंह
View this post on Instagram
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
आईपीएल के इतिहास में स्पिनर के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह को पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया था। हालांकि, बाद में भज्जी ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था। मगर इस बार उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल-14 हरभजन सिंह का आखिरी सीजन है।
अंबाती रायुडू
View this post on Instagram
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत का बांग्लादेश से पहला मैच? ये हो सकता है पूरा शेड्यूल,देखें बड़ा अपडेट
पिछले कई सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे अंबाती रायुडू पिछले सीजन खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने इससे पहले कई बार टीम को जिताने में मदद की। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि रायुडू आखिरी बार आईपीएल खेलने वाले हैं।