1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 77 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 77 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। चेन्नई ने 14 लीग मैच में आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। वहीं, दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। चेन्नई ने 14 लीग मैच में आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं। वहीं, दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; हर हाल में चाहिए होगी जीत

इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर 223 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी और 77 रन से मैच हार गई। चेन्नई के लिए गेंद के साथ दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए। मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान वॉर्नर ने 86 रन बनाए। इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

वहीं, अब चेन्नई के खिलाड़ी दुआ करेंगे कि लखनऊ अपना आखिरी मैच हार जाए। इस स्थिति में चेन्नई दूसरे स्थान पर रहकर पहला क्वालिफायर खेलेगी और इस टीम को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...