यूपी सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कई जिलों के कप्तान जल्द ही बदले जा सकते हैं। इसको लेकर शासन जल्द ही अंतिम मुहर लगा सकती है।
IPS Transfer: यूपी सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कई जिलों के कप्तान जल्द ही बदले जा सकते हैं। इसको लेकर शासन जल्द ही अंतिम मुहर लगा सकती है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
. पूनम श्रीवास्तव को आइजी, पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
. बाबूराम को डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
. नित्यानन्द राय एसपी डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है।
. मो. नेजाम हसन को एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
. चन्द्रकान्त मीना अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
. सूरज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।
. अभिषेक भारती अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
. मृगांक शेखर पाठक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।
. शक्ति मोहन अवस्थी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाकर नवीन तैनाती दी गई है।
. सागर जैन एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाकर भेजा गया है।
. सत्यनारायण प्रजापति एएसपी मुजफ्फरनगर बनाकर भेजा गया है।
. विवेक चन्द्र यादव आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
. प्रीति यादव एएसपी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नवीन तैनाती दी गई है।
. सरावानन टी सहायक को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
. शशांक सिंह लखनऊ कमिश्नरेट में नवीन तैनाती मिली है।