संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर ऐसे असंसदीय शब्द बोले की देशभर में हंगामा मच गया। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
नई दिल्ली। संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर ऐसे असंसदीय शब्द बोले की देशभर में हंगामा मच गया। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस बीच बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता को रद्द करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही भाजपा सासंद के अमर्यादित बयान के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर RSS और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
क्या #RSS की शाखाओं और @narendramodi जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है। pic.twitter.com/50JLsBILpy
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) September 22, 2023
बसपा सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि, क्या RSS की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह कांप जाती है।