HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा सांसद के अमर्यादित शब्दों पर बढ़ा सियासी पारा, दानिश अली ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र

भाजपा सांसद के अमर्यादित शब्दों पर बढ़ा सियासी पारा, दानिश अली ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र

संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर ऐसे असंसदीय शब्द बोले की देशभर में हंगामा मच गया। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित शब्दों को इस्तेमाल किया है। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर ऐसे असंसदीय शब्द बोले की देशभर में हंगामा मच गया। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पढ़ें :- Derek O'Brien का केंद्र के खिलाफ बड़ा हमला, बोले-मोदी सरकार चाहती है कि विपक्षी सांसद बिधूड़ी-बृजभूषण की तरह करें व्यवहार..'

इस बीच बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता को रद्द करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही भाजपा सासंद के अमर्यादित बयान के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर RSS और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

पढ़ें :- क्या कांग्रेस में शामिल होंगे दानिश अली? बसपा से निलंबन के बाद लगाई जा रही हैं अटकले

बसपा सांसद ने ट्वीट कर​ लिखा कि, क्या RSS की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह कांप जाती है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...