HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ISIS Chief Killed : ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी ढेर, सीरिया में घुसकर तुर्की ने किया काम तमाम

ISIS Chief Killed : ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी ढेर, सीरिया में घुसकर तुर्की ने किया काम तमाम

तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन (ISIS) के प्रमुख को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एर्दोगन (Erdogan) ने रविवार को घोषणा कि ISIS के प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) को सीरिया में मार गिराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अंकारा। तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन (ISIS) के प्रमुख को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एर्दोगन (Erdogan) ने रविवार को घोषणा कि ISIS के प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) को सीरिया में मार गिराया गया है। एर्दोगन (Erdogan)  ने कहा कि उनका उनका राष्ट्रीय खुफिया संगठन दाएश / ISIS के तथाकथित नेता को फॉलो कर रहा था। जिसका एक कोड नाम अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

उन्होंने आगे कहा कि ‘यह पहली बार है जब मैं यहां यह कह रहा हूं। इस व्यक्ति को कल एमआईटी (MIT)द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में मार दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि तुर्की बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। अनादोलु एजेंसी (Anadolu Agency)  के अनुसार, 2013 में तुर्की दाएश / ISIS को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले पहले देशों में से एक बन गया।

तब से देश पर कई बार आतंकी समूह द्वारा हमला किया गया है। कम से कम 10 आत्मघाती बम विस्फोटों, सात बम हमलों और चार सशस्त्र हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए। जवाब में तुर्की ने आगे के हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। एक इंटरव्यू में तुर्की के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नस्लवाद, इस्लामोफोबिया (Islamophobia) और भेदभाव पश्चिम में ‘कैंसर कोशिकाओं की तरह’ फैल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों का प्रदर्शन नहीं किया है।

अनादोलू एजेंसी (Anadolu Agency) की रिपोर्ट के मुताबिक अभद्र भाषा और विदेशों में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाने वाले हमले भी बढ़ रहे हैं। एर्दोगन ने कहा ‘नस्लवादी समूहों द्वारा मस्जिदों के खिलाफ आगजनी और पवित्र कुरान को फाड़ने जैसे घिनौने कृत्य भी बढ़ गए हैं। हम अपने नागरिकों की जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएंगे।  हाल के महीनों में उत्तरी यूरोप और नॉर्डिक देशों में इस्लामोफोबिक (Islamophobic) हस्तियों या समूहों द्वारा कुरान को जलाने या ऐसा करने के कई कृत्यों को देखा गया है।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...