अहमदाबाद। गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने पोरबंदर में आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का खुलासा करते हुए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने पोरबंदर में आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का खुलासा करते हुए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा संदिग्धों के पास से कई प्रतिबंधित चीजें भी बरामद की गयी हैं।
एटीएस की ओर से बताया गया कि पोरबंदर से गिरफ्तार चारों संदिग्ध आतंकी संगठन आईएसआईएस के सक्रिय समूह के सदस्य हैं, इस मामले में एक सुमेरा नाम की महिला को सूरत से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चारों लोग एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और देश के बाहर बैठे अपने सरगनाओं के इशारे पर कट्टरपंथी बने। जिसके बाद चारों देश से बाहर भागने की फिराक में थे।
इससे पहले एनआईए ने मध्य प्रदेश में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस दौरान एनआईए और मध्य प्रदेश एटीएस ने करीब 13 जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। तीनों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई थी।