गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं।लगातार हो रहे रॉकेट हमलों से इजराइल थर्रा गया है।
Israel : गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं।लगातार हो रहे रॉकेट हमलों से इजराइल थर्रा गया है। राजधानी तेल अवीव समेत पूरे इजराइल में सायरन अलर्ट सुने जा रहे हैं।येरूशलम और आसपास के शहरों में दूसरी बार सायरन बजा। हमास आतंकी समूह द्वारा जारी हमले के बीच आज सुबह दूसरी बार यरूशलेम और आसपास के शहरों में रॉकेट अलर्ट सायरन बजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में हवा में रॉकेटों की आवाजें सुनी जा सकती हैं और सुबह-सुबह बैराज के दौरान सायरन की आवाज़ उत्तर में लगभग 70 किलोमीटर (40 मील) दूर तेल अवीव तक सुनी गई है। माना जा रहा है, कि रॉकेट हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई कर सकता है और भीषण हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है, जैसा हमेशा इजरायल, हमला होने के बाद करता है।