HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Gaza war : इजरायल ने गाजा Ceasefire Agreements के लिए अमेरिका को भेजा प्रस्ताव

Israel Gaza war : इजरायल ने गाजा Ceasefire Agreements के लिए अमेरिका को भेजा प्रस्ताव

लंबे समय से चल रहे इजरायल हमास युद्ध की विभीषिका पर विराम लगाने के लिए दोनों देशों पर चौतरफा दबाव बन रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Gaza war : लंबे समय से चल रहे इजरायल हमास युद्ध की विभीषिका पर विराम लगाने के लिए दोनों देशों पर चौतरफा दबाव बन रहा है। इस युद्ध में व्यापक स्तर जनधन का की क्षति हुई। लाखों लोग विस्थापित हो गए। युद्ध रोकने और गाजा में शांति स्थापित करने लिए युद्ध विराम समझौते होना आवश्यक हो गया।

पढ़ें :- इजरायल के खिलाफ खड़ा हुआ भारत! लेबनान भेजे अपने शांति सैनिक

इजराइल ने फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के साथ बंधक और युद्ध विराम समझौते के लिए अमेरिका को एक प्रस्ताव भेजा है। खबरों के अनुसार ,लेबनान में हमास के प्रवक्ता वालिद किलानी ने शुक्रवार को स्पूतनिक को बताया कि आंदोलन गाजा पट्टी में युद्ध विराम के लिए इजरायल की नई शर्तों से सहमत नहीं है। इससे पहले मीडिया ने बताया कि यहूदी देश गाजा युद्धविराम योजना में बदलाव की मांग कर रहा था। इजरायल की मांग है कि युद्ध विराम शुरू होने के बाद उत्तरी गाजा पट्टी में लौटने पर विस्थापित फिलिस्तीनियों की जांच की जाए।

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की यह भी मांग है कि गाजा पट्टी में हथियारों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र स्थापित किया जाए और गाजा-मिस्र सीमा पर इजराइल का नियंत्रण बनाए रखा जाए। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्ताव में उन स्थानों में बदलाव शामिल हैं जहां इजरायल रक्षा बलों के सैनिकों की पुनः: तैनाती होने की उम्मीद है।

इजराइल और हमास ने जुलाई में गाजा पट्टी में युद्ध विराम पर अप्रत्यक्ष बातचीत फिर से शुरू की। यह युद्धविराम हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई की शर्त पर होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इजराइल की ओर से संघर्ष को हल करने के लिए एक नई योजना की घोषणा के बाद एक महीने से अधिक समय से बातचीत रुकी हुई थी। इजराइली वार्ताकारों और मध्यस्थों ने हाल के हफ्तों में कतर के दोहा और मिस्र के काहिरा में कई बार बातचीत की है, लेकिन किसी सफल निष्कष पर नहीं पहुंचे।

पढ़ें :- Spy Cows : इजरायल गायों से करवा रहा है जासूसी! ऐसे फिलीस्तीनी ग्रामीणों पर रख रहा नजर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...