Israel-Hamas Ceasefire : इजरायल और हमास के बीच दो और दिनों के लिए युद्धविराम (Israel-Hamas Ceasefire) पर सहमति बनी है। जो मंगलवार और बुधवार तक जारी रहने वाला है। इस दौरान हर दिन 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा। कतर (Qatar) की मध्यस्थता में हुए इजरायल और हमास के बीच इस युद्धविराम को लेकर एक कतरी अधिकारी ने जानकारी दी है। इससे पहले चार दिनों के युद्धविराम पर सहमति बनी थी, जो शुक्रवार से लेकर सोमवार तक जारी रहा।
Israel-Hamas Ceasefire : इजरायल और हमास के बीच दो और दिनों के लिए युद्धविराम (Israel-Hamas Ceasefire) पर सहमति बनी है। जो मंगलवार और बुधवार तक जारी रहने वाला है। इस दौरान हर दिन 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा। कतर (Qatar) की मध्यस्थता में हुए इजरायल और हमास के बीच इस युद्धविराम को लेकर एक कतरी अधिकारी ने जानकारी दी है। इससे पहले चार दिनों के युद्धविराम पर सहमति बनी थी, जो शुक्रवार से लेकर सोमवार तक जारी रहा।
युद्धविराम को लेकर एक कतरी अधिकारी ने बताया कि दो दिनों के युद्धविराम (Ceasefire), जो मंगलवार और बुधवार तक जारी रहने वाला है। इस युद्धविराम के चलते कम से कम 20 बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिन्हें गाजा पट्टा में हमास (Hamas) ने बंधक बनाया हुआ है। इस दौरान इजरायल की जेल से 60 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों (Palestinian prisoners) को रिहा किए जाने की संभावना है। इजरायल (Israel) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि इजरायल और हमास के बीच दो दिनों का युद्धविराम हुआ है, जिसके तहत हमास अगले दो दिनों तक हर दिन 10 बंधकों को रिहा करने वाला है।
इजरायल (Israel) भी बंधकों के बदले जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों (Palestinian prisoners) को रिहा कर रहा है। जिसमें अब 50 महिलाओं के नाम भी जोड़ दिए गए हैं। युद्धविराम के लिए 300 कैदियों के नाम तय किए गए हैं, जिन्हें रिहा किया जाएगा। इसमें से 150 लोगों को अब तक रिहा किया जा चुका है। रेड क्रॉस (Red Cross) ने बताया है कि सोमवार को इसने 11 इजरायली बंधकों को इजरायल को ट्रांसफर किया है। जिनमें 9 बच्चे हैं और दो महिलाएं हैं। शुक्रवार से सोमवार तक चार दिनों तक चले युद्धविराम के दौरान हमास ने कुल मिलाकर 69 बंधकों को रिहा किया है।
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 45 दिन से युद्ध जारी है। इस युद्ध में मरने वाले लोगों की तादाद 15000 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, युद्धविराम पर दोनों की सहमति से लोगों को बड़ी राहत मिली है।