HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : युद्ध में अमेरिका की हुई एंट्री, गोला-बारूद से लैस पहला विमान इजरायल में उतरा

Israel-Hamas War : युद्ध में अमेरिका की हुई एंट्री, गोला-बारूद से लैस पहला विमान इजरायल में उतरा

इजरायल और हमास के बीच​  युद्ध में अब अमेरिका की सीधी होती हुई दिखाई दे रही है। खबरों के अनुसार, मंगलवार देर रात गोला-बारूद से लैस एक अमेरिकी प्लेन इजरायल पहुंचा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच​  युद्ध में अब अमेरिका की  एंट्री होती हुई दिखाई दे रही है। खबरों के अनुसार, मंगलवार देर रात गोला-बारूद से लैस एक अमेरिकी प्लेन इजरायल पहुंचा (American plane reached Israel) है।  हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद हैं।  ये विमान इजरायल के नेबातिम एयर बेस (Nebatim Air Base) पर उतरा है। बता दें कि हमास आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के लिए इजरायल के फाइटर जेट्स लगातार गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर हमला कर रहे हैं।

पढ़ें :- America : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन में कम की 1,500 लोगों की सजा, 39 को दी माफी

अमेरिकी विदेश मंत्री जा सकते हैं  इजरायल के दौरे पर 
गौरतलब है कि अमेरिका युद्ध के शुरुआत से ही इजरायल के समर्थन में खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि अमेरिका इजरायल के इस संकट की घड़ी में पूरी मजबूती के साथ खड़ा है। अब ऐसे में अमेरिका की तरफ से भेजी गई इस मदद ने उनके समर्थन को और भी मजबूत कर दिया है। वहीं इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज (11 अक्टूबर) इजरायल के दौरे पर जा सकते हैं। जिसको लेकर उन्होंने पहले भी कहा था।

अमेरिका ने अपना सबसे ताकतवर बमवर्षक इजरायल पहुंचा दिया है। इस बॉम्बर का नाम है B-52 Stratofortress. यह कोई सामान्य बमवर्षक नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...