1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Israel-Hamas War : इजरायली सेना का दावा-‘हमास के टॉप कमांडर इब्राहिम बियारी को किया ढेर’ तबाह की कई सुरंगें

Israel-Hamas War : इजरायली सेना का दावा-‘हमास के टॉप कमांडर इब्राहिम बियारी को किया ढेर’ तबाह की कई सुरंगें

इजरायली-हमास (Israel-Hamas) के बीच युद्ध अभी तक जारी है। वहीं हमास को खत्म करने का आह्वान कर चुकी इजरायली सेना (Israeli Army)  गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमला कर रही है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार की रात सेना ने जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya Refugee Camp) पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें 50 लोगों के मौत होने का दावा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायली-हमास (Israel-Hamas) के बीच युद्ध अभी तक जारी है। वहीं हमास को खत्म करने का आह्वान कर चुकी इजरायली सेना (Israeli Army)  गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमला कर रही है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार की रात सेना ने जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya Refugee Camp) पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें 50 लोगों के मौत होने का दावा किया है। गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya Refugee Camp) इजरायली बमबारी से पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं इजरायली सेना (Israeli Army) ने दावा किया है कि उसने शिविर पर हमला कर हमास के आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि हमास ने इजरायल के इस दावे को खारिज किया है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : हमास ने बंधक बनाए गए प्रसिद्ध इजराइली-अमेरिकी व्यक्ति का जारी किया वीडियो, इजराइल की सेना ने दिया जवाब

द टाइम्स ऑफ इजरायल (The Times of Israel) की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि उसने कुछ समय पहले गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हवाई हमले में हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी (Central Jabaliya Battalion Commander Ibrahim Biyari) को मार गिराया है। सेना ने कहा कि हमले में बियारी और कई अन्य आतंकवादी मारे गए और अंडग्राउंड आतंकी सुरंगें ध्वस्त हो गईं, जिससे आसपास की कई इमारतें ढह गईं। फिलिस्तीनी रिपोर्टों में कहा गया है कि हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए। आईडीएफ (IDF) के अनुसार, इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमले के लिए आतंकवादी ग्रुप के स्पेशल नुखबा बलों (Special Nukhba Forces) के सदस्यों को निर्देश देने के लिए जिम्मेदार हमास कमांडरों में से इब्राहिम बियारी (Ibrahim Biari) एक था।

आईडीएफ (IDF) का कहना है कि जबालिया में हवाई हमला उसके प्लान का हिस्सा था। क्योंकि वहां पर हमास का बुनियादी ढांच तैयार था। आईडीएफ (IDF) के अनुसार, सेंट्रल जबालिया बटालियन (Central Jabaliya Battalion) ने क्षेत्र में कई नागरिक इमारतों को अपने नियंत्रण में ले लिया। सेना ने एक बयान में कहा कि सेना ने क्षेत्र में हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया, साथ ही पूरे गाजा पट्टी (Gaza Strip)  में सक्रिय आईडीएफ (IDF) सैनिकों के खिलाफ सैन्य गतिविधि को निर्देशित करने की इसकी क्षमता को भी नुकसान पहुंचाया है। आईडीएफ (IDF) ने कहा कि वह “क्षेत्र के निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का अपना आह्वान भी दोहराता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...