Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां पर अस्पताल लाशों से भरते जा रहे हैं और भुखमरी जैसी स्थिति बन गयी है। वहीं, अब मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने एक आपातकालीन अपील जारी की है।
Israel-Hamas War: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध से बड़ी तबाही मची है और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस संघर्ष में इजरायल ने गाजा को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यहां पर अस्पताल लाशों से भरते जा रहे हैं और भुखमरी जैसी स्थिति बन गयी है। वहीं, अब मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने एक आपातकालीन अपील जारी की है।
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने दुनियाभर देशों से फिलिस्तीनियों की मदद के लिए 2400 करोड़ रुपये मांगे हैं। इस पैसे का इस्तेमाल 12 लाख लोगों की मदद करने के लिए किया जाएगा। इजरायल की ओर से गाजा पर किए गए एयरस्ट्राइक से अब तक 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। गाजा के प्रमुख इलाके मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गए हैं।
इजरायल ने गाजा के उत्तरी हिस्से को खाली करने को कहा
युद्ध के बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र से अपने कर्मचारियों को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से से 24 घंटे में हटाने के लिए कहा है। फिलिस्तीनियों को भी अगले 24 घंटे में दक्षिणी हिस्से में जाने को कहा है। जिसके बाद यहां पर एयरस्ट्राइक की आशंका जतायी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र ने इस आदेश को रद्द करने की गुजारिश की है। यूएन ने कहा, ‘वह इस तरह के आदेश को रद्द करने की गुजारिश करता है, ताकि यहां पर जो हालात हैं, उसे और भी ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सके।’