जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं। रक्षामंत्री ने यहां पर जवानों के साथ बातचीत की। राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। एक दिन पहले ही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए थे।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) पहुंच गए हैं। रक्षामंत्री ने यहां पर जवानों के साथ बातचीत की। राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। एक दिन पहले ही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए थे।
बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में विस्तार से जानेंगे। इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ के बीच शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया।
शनिवार तड़के यहां पर फिर से मुठभेड़ शुरू हुई है, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। राजौरी जिले के कांडी इलाके में घने जंगलों में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।