Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 जगहों पर छापा मारा है। कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई हो रही है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 जगहों पर छापा मारा है। कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई हो रही है।
बताया जा रहा है कि टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी अधिकारियों ने छापा मारा है। ‘वॉयस ऑफ हिंद’ पत्रिका (जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है) के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर कार्रवाई जारी है।
दरअसल कश्मीर में बीते दो दिनों में पांच आम लोगों की हत्या हुई है। घाटी में एक बार फिर बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है। माना जा रहा है कि हालिया घटनाएं से लोगों में डर पैदा किया जा रहा है।