HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: NIA की जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी जारी

Jammu and Kashmir: NIA की जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी जारी

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 जगहों पर छापा मारा है। कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 16 जगहों पर छापा मारा है। कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई हो रही है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बताया जा रहा है कि टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी अधिकारियों ने छापा मारा है। ‘वॉयस ऑफ हिंद’ पत्रिका (जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है) के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर कार्रवाई जारी है।

दरअसल कश्मीर में बीते दो दिनों में पांच आम लोगों की हत्या हुई है। घाटी में एक बार फिर बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है। माना जा रहा है कि हालिया घटनाएं से लोगों में डर पैदा किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...