जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां पर सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों के छिपे होने की खबर पर इलाके में घेरबंदी कर सुरक्षा बलों की ओर से सर्च अभियान चलाया गया था।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां पर सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों के छिपे होने की खबर पर इलाके में घेरबंदी कर सुरक्षा बलों की ओर से सर्च अभियान चलाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर उन्हें ढेर कर रहे हैं। इसी से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों और बाहरी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने प्रदेश में पाकिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों को ट्रक किया है।
कश्मीर पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान 5 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च अभियान जारी है।
गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसियों ने मौजूदा समय घाटी में 50 के आसपास सक्रिय आतंकियों होने की बात कही है। जिसमें 30-35 आतंकी स्थानीय हैं और बाकी विदेशी आतंकी हैं।