HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Flu : फ्लू से बेहाल जापान में खतरा बढ़ा , हफ्ते भर में 51 हजार से ज्यादा केस

Japan Flu : फ्लू से बेहाल जापान में खतरा बढ़ा , हफ्ते भर में 51 हजार से ज्यादा केस

जापान में नई बीमारी से खतरा बढ़ गया है। लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है।  जापान में अब फ्लू (Flu Cases in Japan) से लोगों का हाल बेहाल हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan Flu : जापान में नई बीमारी से खतरा बढ़ गया है। लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई है।  जापान में अब फ्लू (Flu Cases in Japan) से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। देश में फ्लू के मामले चौकाने वाले स्तर पर पहुंच गए है। ये महामारी की चेतावनी के स्तर तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 29 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में पूरे जापान में फ्लू के रोगियों की संख्या देश में महामारी की चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई है।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

खबरों के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश भर में हर चिकित्सा संस्थान में रोगियों की औसत संख्या 10.36 है, जो चेतावनी स्तर के 10 बेंचमार्क को पार कर गई। चेतावनी का स्तर आने वाले चार हफ्तों में महामारी के आने की आशंका का संकेत देता है।

आंकड़ों से पता चलता है कि जापान के सभी 47 प्रान्तों में लगभग 5,000 निगरानी वाले चिकित्सा संस्थानों ने नियमित रूप से सात दिनों की अवधि के दौरान कुल 51,000 से ज्यादा इन्फ्लूएंजा के मामलों की जानकारी दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...