HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jawa yezdi Motorcycle Diwali Offers : जावा येज्दी मोटरसाइकिल पर मिल रहा है जबरदस्त दीवाली ऑफर

Jawa yezdi Motorcycle Diwali Offers : जावा येज्दी मोटरसाइकिल पर मिल रहा है जबरदस्त दीवाली ऑफर

Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स ने दिवाली के मौके पर खास ऑफर की घोषणा की है। ग्राहक महज 1,888 से शुरू होने वाली ईएमआई पा सकते हैं और चार साल या 50,000 किमी तक की विस्तारित वारंटी भी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jawa yezdi Motorcycle Diwali Offers : Jawa Yezdi मोटरसाइकिल्स ने दिवाली के मौके पर खास ऑफर की घोषणा की है। ग्राहक महज 1,888 से शुरू होने वाली ईएमआई पा सकते हैं और चार साल या 50,000 किमी तक की विस्तारित वारंटी भी है। वर्तमान में जावा मोटरसाइकिल के लाइनअप में जावा, जावा 42, 42 बॉबर और प्रीक बाइक शामिल है। येज़्दी लाइनअप में रोडेस्टर, स्कैम्बलर और एडवेंचर बाइक्स शामिल है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

Jawa और Yezdi दोनों ने भारत में अपनी पूरी मोटरसाइकिल लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि की है और उन्हें BS6 चरण 2 मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल लाइन-अप में पेश किए गए इंजनों को अपडेट किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...