1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Jio का आईपीएल ऑफर 2024 : इन यूजर्स के लिए लाया नए ऑफर्स

Jio का आईपीएल ऑफर 2024 : इन यूजर्स के लिए लाया नए ऑफर्स

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन से पहले एक नए प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है। इसे आईपीएल ऑफर 2024 कहा जा रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर अपने JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवाएं दे रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन से पहले एक नए प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है। इसे आईपीएल ऑफर 2024 कहा जा रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर अपने JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवाएं दे रहा है। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए लागू है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान समेत कई एशियाई देशों में इंटरनेट हो जाएगा स्लो! फाइबर ऑप्टिकल केबल हुईं डैमेज

आइये जानते है कि इस कैसे आप इन प्लान्स का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम सारी जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

जियो आईपीएल ऑफर 2024 के बेनिफिट्स

रिलायंस जियो JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त सेवाएं दे रहा है। यह बेनिफिट्स आईपीएल सीजन ऑफर अवधि के दौरान 50-दिनों के डिस्काउंट वाउचर की मदद से मिलता है।

इसे 30 अप्रैल, 2024 तक एक्टिव रखा जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर मौजूदा और नए JioFiber और Jio AirFiber दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- BSNL एक बार रिचार्ज करने पर 425 दिन कॉलिंग अनलिमिटेड, डेटा की रहेगी भरमार

अगर आप एक नए यूजर है तो आपके पास कम से कम 10 दिनों की नेटवर्क अवधि के साथ Jio True 5G एक्टिव सेवा होनी चाहिए।

इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Jio True 5G कनेक्शन के साथ JioFiber / AirFiber कनेक्शन को एक्टिव करना होगा।

यह ऑफर JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन के एक्टिवेशन के बाद हरJio True 5G यूजर पर एक बार लागू होता है।

इसके अलावा JioFiber और JioAirFiber यूजर जो या तो बिल प्लान में बदलाव करते हैं, प्रीपेड से पोस्टपेड माइग्रेशन करते हैं। यहां 12 महीने का अग्रिम भुगतान करते हैं, वे इस ऑफर के लिए पात्र हो जाते हैं।

JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन इंस्टॉल और एक्टिव होने के बाद 50 दिन का मुफ्त डिस्काउंट वाउचर 7 दिनों के भीतर यूजर के My Jio खाते में जोड़ दिया जाएगा।

पढ़ें :- देश के लिए स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा PBKS का साथ, ऐतिहासिक जीत के बाद टीम को लगा बड़ा झटका

कस्टमर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड से 50 दिन का डिस्काउंट वाउचर पा सकते हैं।

वाउचर को उसकी आखरी तिथि से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है। वाउचर की वैलिडिटी क्रेडिट की तारीख से 2 वर्ष है।

आईपीएल 2024 वाउचर को कैसे करें रिडीम

सबसे पहले My Jio ऐप खोलें ।

फिर यह उसी खाते से लॉग इन है, जो Jio फाइबर या Jio AirFiber कनेक्शन से जुड़ा है।

अब वाउचर सेक्शन पर जाएं।

पढ़ें :- KKR के खिलाफ PBKS के ऐतिहासिक रनचेज से आयी रिकॉर्ड्स की बाढ़; जानें कौन से आंकड़े हुए दर्ज

अब वाउचर ढूंढें और उसे क्लेम करें।

इसके बाद यह Jio Fibrer या Jio AirFiber कनेक्शन के लिए सक्रिय हो जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...