जीवन शैली में बन संवर कर जीवन जीने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जूते चप्पल पहनना एक जरूरत भी और फैशन भी है। इसको लेकर वास्तु शास्त्र में कई नियम और उपाय भी बताए गए है।
Joote Chappal Ke Upay : जीवन शैली में बन संवर कर जीवन जीने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जूते चप्पल पहनना एक जरूरत भी और फैशन भी है। इसको लेकर वास्तु शास्त्र में कई नियम और उपाय भी बताए गए है। जिसको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। मान्यता है इन नियमों का पालन न करने पर देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) आपके घर में निवास नहीं करेंगी। आइये जानते है। जूते चप्पलों के बारे में कुछ वस्तु नियम के बारे में।
1.मुख्य द्वार पर कभी भी जूते चप्पल ना रखें। क्योंकि देवी लक्ष्मी इधर से ही प्रवेश करती हैं।
2.आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में पूर्व और उत्तर दिशा बहुत शुभ होती है. इसलिए इस दिशा में जूते चप्पल नहीं उतारने नहीं चाहिए।
3.इसके अलावा जूते चप्पल को दक्षिण और पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए। और चप्पलों को हमेशा व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए।
4.बेडरूम में कभी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए। क्योंकि इससे पति-पत्नी के बीच झगड़े बहुत ज्यादा होते हैं। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें।
4. वास्तु शास्त्र में तिजोरी के स्थान पर भूल कर भी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। मां लक्ष्मी रुष्ट होती है।