HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है: पीएम मोदी

तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए, परिवारवादियों का नहीं और इन्होंने तो लोकतंत्र को लूट-तंत्र बना दिया है, प्रजातंत्र को परिवार-तंत्र बना दिया है। उन्होंने कहा, तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

निज़ामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के निजामाबाद में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, तेलंगाना की मेरी बहनों ने इतिहास बनाया है। कुछ ही दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है। कांग्रेस और उसकी I.N.D.I. Alliance, ये घमंडिया गठबंधन 30 सालों से उसे रोक के रखे थे, उनको परवाह ही नहीं थी। भांति-भांति के चालाकियां करते थे, दिखावा करते थे और खेल दूसरा खेलते थे। लेकिन इस बार देश की माताओं-बहनों और नारी शक्ति की संगठित ताकत की वजह से सारे घमंडिया के लोगों को संसद के अंदर मजबूरी से समर्थन करना पड़ा है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

पीएम मोदी ने कहा, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए, परिवारवादियों का नहीं और इन्होंने तो लोकतंत्र को लूट-तंत्र बना दिया है, प्रजातंत्र को परिवार-तंत्र बना दिया है। उन्होंने कहा, तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवार के सपनों पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान तेलंगाना में या तो केसीआर खुद है या उनके बेटे हैं या उनकी बेटी हैं या उनके भतीजे हैं या उनके भांजे हैं या फिर उनके ससुराल वाले हैं। इनके पास कोई काम नहीं है, इनका का काम लूटना है और अपने परिवार को अमीर बनाना है।

उन्होंने कहा, हमने तेलंगाना में नई रेलवे लाइनें, राजमार्ग और अस्पताल बनाए। भाजपा सरकार ने तेलंगाना के विकास के लिए बीआरएस को भारी मात्रा में धनराशि दी। हालांकि, तेलंगाना के लोगों के लिए भेजा गया पैसा बीआरएस ने भ्रष्टाचार के माध्यम से लूट लिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

पीएम ने कहा, कांग्रेस ने अब सत्ता भूख के लिए, सत्ता हथियाने के लिए एक नई भाषा बोलना शुरू कर दिया है, नई बातें शुरू कर दी है। आज कल वो कह रहे हैं जितनी आबादी, उतना हक। इसका मतलब ये हुआ कि अब कांग्रेस घोषणा करे कि आप अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं क्या? आप दक्षिण भारत के विरोधी हैं क्या? उनकी ये नई सोच…दक्षित भारत के साथ घोर अन्याय करने वाली सोच है। उनकी ये नई सोच…माइनॉरिटी के पीठ में छुरा घोंपने वाली सोच है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...