HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी होंगे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति मुनीश्वरनाथ भंडारी होंगे इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे। मौजूदा जजों में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार सौंपा जाएगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी होंगे। मौजूदा जजों में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर कार्यभार सौंपा जाएगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इस बाबत अधिसूचना जारी की। मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव 25 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजय यादव का कार्यकाल सिर्फ 13 दिनों का ही था। ऐसे में वह 25 जून को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के पद से रिटायर हो रहे हैं। मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव के सेवा अवकाश ग्रहण करने के बाद 26 जून से मुनीश्वरनाथ भंडारी कार्यभार संभालेंगे।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वरनाथ भंडारी का कार्यकाल अभी करीब 15 महीनों का बचा हुआ है। साल 2007 में सबसे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के जज बने थे। उसके बाद 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट आ गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...