HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kailash Nath Shukla jeevan parichay : संगठन से लेकर सत्ता तक का कैलाश नाथ शुक्ल ने यूं तय किया सफर

Kailash Nath Shukla jeevan parichay : संगठन से लेकर सत्ता तक का कैलाश नाथ शुक्ल ने यूं तय किया सफर

Kailash Nath Shukla jeevan parichay : यूपी के बलरामपुर जिले (Balrampur District) निर्वाचन क्षेत्र - 291, तुलसीपुर विधानसभा सीट (Constituency - 291, Tulsipur Assembly seat) के 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में बीजेपी ने कैलाश नाथ शुक्ल (Kailash Nath Shukla) को प्रत्याशी बनाया था। श्री शुक्ल 10 साल से भाजपा के जिला महामंत्री के रूप में संगठन का काम किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kailash Nath Shukla jeevan parichay : यूपी के बलरामपुर जिले (Balrampur District) निर्वाचन क्षेत्र – 291, तुलसीपुर विधानसभा सीट (Constituency – 291, Tulsipur Assembly seat) के 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में बीजेपी ने कैलाश नाथ शुक्ल (Kailash Nath Shukla) को प्रत्याशी बनाया था। श्री शुक्ल 10 साल से भाजपा के जिला महामंत्री के रूप में संगठन का काम किया। जिसका उन्हें इनाम मिला और पेशे से वकील कैलाश नाथ शुक्ल (Kailash Nath Shukla)  का यह पहला चुनाव था। कैलाश नाथ शुक्ल (Kailash Nath Shukla)  ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस  प्रत्याशी जेबा रिजवान (Congress candidate Jeba Rizwan) को 18659 वोटों से हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ऐसा है विधायक का रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी विधायक कैलाश नाथ शुक्ला (BJP MLA Kailash Nath Shukla) इसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोगियाकलां गांव (Jogiakalan Village) के रहने वाले हैं। विधायक बनने से पहले ये भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ पदाधिकारी थे। विधायक कैलाशनाथ शुक्ला (MLA Kailash Nath Shukla)की उम्र 58 वर्ष है। विधायक की छवि सरल,सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शख्स की है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम –कैलाश नाथ शुक्ल
निर्वाचन क्षेत्र – 291, तुलसीपुर, बलरामपुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. राजमणि शुक्ल
जन्‍म तिथि- 18 फरवरी, 1959
जन्‍म स्थान- जोगिया (बलरामपुर)
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातक, विधि स्नातक
विवाह तिथि- 1975
पत्‍नी का नाम- चम्पा शुक्ला
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि, वकालत
मुख्यावास-सिविल लाइन्स बलरामपुर जनपद-बलरामपुर

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...