बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता कमाल आर खान उर्फ केआरके (Bollywood actor-producer Kamal R Khan aka KRK) अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभिनेता, निर्माता और कथित क्रिटिक आए दिन एक्स हैंडल से किसी न किसी फिल्म और अभिनेता पर निशाना साधते दिखते हैं। फिलहाल उन्हें लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। केआरके को मुंबई में अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करके दी है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता कमाल आर खान उर्फ केआरके (Bollywood actor-producer Kamal R Khan aka KRK) अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभिनेता, निर्माता और कथित क्रिटिक आए दिन एक्स हैंडल से किसी न किसी फिल्म और अभिनेता पर निशाना साधते दिखते हैं। फिलहाल उन्हें लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। केआरके को मुंबई में अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करके दी है।
न्यू ईयर मनाने जा रहे थे दुबई
साझा किए गए पोस्ट में केआरके ने कहा है कि उन्हें 2016 संबंधित एक मामले में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। केआरके (KRK) ने ये भी कहा कि अगर उनकी जान चली जाती है तो वह एक मर्डर होगा। इसके अलावा पोस्ट में सलमान खान और उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर भी जिक्र किया है। केआरके (KRK) ने लिखा है, ‘मैं पिछले एक साल से मुंबई में हूं। मैं नियमित रूप से अपनी कोर्ट की तारीखों पर जा रहा हूं’।
पीएम मोदी से लगाई गुहार!
केआरके (KRK) ने आगे लिखा कि ‘आज मैं न्यू ईयर के लिए दुबई जा रहा था। लेकिन, मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 के एक केस में वॉन्टेड हूं। सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ मेरी वजह से फ्लॉप हो गई है। अगर किसी परिस्थिति में पुलिस स्टेशन और जेल में मेरी मौत हो जाती है तो आप सबको पता होना चाहिए कि ये एक मर्डर है। और आप सभी को ये पता होना चाहिए कि इसका जिम्मेदार कौन है!
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को भी टैग किया है। केआरके (KRK) के इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई को नाम खराब मत करो’। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा ड्रामा। कुछ समझ में नहीं आता कि लोग कब सच बोलते हैं और कब फर्जी पब्लिसिटी के लिए ऐसे ड्रामा करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं आपसे पहले ही कहता था कि ‘एक्स’ पर कुछ भी मत लिखा करो, ये आपके ही कर्म हैं। एंजॉय’!