HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कंगना पर जब लगे थे काला जादू और दिवाली में पीरियड ब्लड मिक्स लड्डू बांटे जाने के आरोप, ये वीडियो देख आई याद

कंगना पर जब लगे थे काला जादू और दिवाली में पीरियड ब्लड मिक्स लड्डू बांटे जाने के आरोप, ये वीडियो देख आई याद

Kangana Ranaut : बॉलीवुड के पंगा क्वीन कंगना रनौत कभी अपने बेबाक अंदाज के लिए तो कभी अपने क्लासी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खबरों में छाईं रहती हैं। अब एक बार फिर कंगना अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में वर्ल्ड फेमस सद्गुरु का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि उन्हें वो दिन याद आ गए हैं जब उन पर एक एडिटर ने काला जादू करने के आरोप लगाए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kangana Ranaut : बॉलीवुड के पंगा क्वीन कंगना रनौत कभी अपने बेबाक अंदाज के लिए तो कभी अपने क्लासी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए खबरों में छाईं रहती हैं। अब एक बार फिर कंगना अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में वर्ल्ड फेमस सद्गुरु का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि उन्हें वो दिन याद आ गए हैं जब उन पर एक एडिटर ने काला जादू करने के आरोप लगाए थे।

पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

मुझे भी कहा गया डायन पर मैंने खुद को नहीं जलने दिया बल्कि उनको…हाहा

कंगना ने सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ये जानकारी दे रहे हैं 200 साल पहले कैसे महिलाओं को डायन कहकर जिंदा जला दिया जाता था। अगर आपके पास सुपर पावर्स हैं तो आपको डायन करार दिया जाएगा। मुझे भी डायन कहा गया लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया उल्टा उनको…..हा हा हा…मैं रियल विच हूं वो हा हा आबरा का डाबरा…’ कंगना के मजाकिया अंदाज में कही गई इस बात का इशारा एक दफा उन पर लगे काले जादू करने के आरोपों से है।

पीरियड के खून वाले लड्डू दिवाली पर बांटे
कंगना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि कैसे एक जाने माने अखबार की एडिटर ने कितने दावे के साथ ये लिखा कि मैं काला जादू करती हूं। कंगना ने लिखा, साल 2016 में @saritatanwar2707 एडिटर ने लिखा कि मैंने सक्सेस पाने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लिया और मैंने अपने पीरियड ब्लड़ को लड्डुओं में मिक्स कर दिवाली गिफ्ट के तौर पर उन्हें बांट दिया।’ कंगना ने उनको लेकर लिखीं गईं इन बातों को लेकर कहा बहुत मजेदार थे वो दिन भी जब उन पर काला जादू करने को लेकर खबरें छाई रहीं। उन्होंने कहा,  ‘कैसे किसी भी बिना फिल्मी बैकग्राउंड, ना कोई एजेंसी, ना बॉयफ्रेंड होने के बावजूद भी कैसे टॉप पर छा गईं थीं और सबने सामुहिक रूप से इसका जवाब दिया ‘काला जादू’।
देखें कंगना की ये पोस्ट-

पढ़ें :- Monalisa Hot Pictures: मोनालिसा ने शेयर की ब्लैक आउटफिट में हॉट पिक्चर्स, वायरल हुई तस्वीरें

एक्स बॉयफ्रेंड ने लगाया था पीरियड़ ब्लक पिलाने का आरोप

कंगना रनौत पर एक्टर अध्ययन सुमन ने भी काला जादू करने के आरोप लगाए थे। वह साल 2008 से साल 2009 के बीच कुछ महीनों तक अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में रहीं। अध्ययन सुमन ने ब्रेकअप के बाद कंगना पर उन पर काला जादू प्रैक्टिस करने के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें अपना पीरियड ब्लक पिलाया है। उनके इस बयान ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...