HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News : गंगा बैराज बना सुसाइड प्वाइंट, BA LLB की छात्रा ने लगाई छलांग, 35 मिनट बाद मिला शव

Kanpur News : गंगा बैराज बना सुसाइड प्वाइंट, BA LLB की छात्रा ने लगाई छलांग, 35 मिनट बाद मिला शव

Kanpur News: कानपुर में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे बीए एलएलबी की छात्रा ने बैराज से गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों जब शोर मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाने वाली युवती को तलाशना शुरू किया। लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kanpur News: कानपुर में शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे बीए एलएलबी की छात्रा ने बैराज से गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों जब शोर मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाने वाली युवती को तलाशना शुरू किया। लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस को सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

पुलिस इंस्पेक्टर नवाबगंज के बताया कि छात्रा का नाम अंजलि विश्वकर्मा है, जो कि गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 निवासी के शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी है। रोज की तरह शनिवार को कॉलेज जा रही थी। पता चला है कि अंजलि सीएसजेएमयू से संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ लीगल स्टडीज से बीए एलएलबी का कोर्स कर रही थी। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है, इस बारे में अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं परिजनों से जानकारी करने के बाद ही कारण पता चल पायेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

हर एक-दो माह में कोई न कोई गंगा बैराज से गंगा में छलांग लगा कर सुसाइड कर लेता है। कई बार राहगीरों छलांग लगाने वाले कुछ लोगों को बचाया भी जा चुका है। बता दें कि बैराज में सैकड़ों की भीड़ में भी जब कोई सुसाइड करने के लिए चढ़ता है तो वहां किसी की नजर नहीं पड़ती। एक तथ्य ये भी कोई बचाने या झंझट में फसने की नहीं सोचता।

हालांकि बीते दिनों हुई कुछ घटनाओं के अनुसार इस प्वाइंट पर पुलिस दिखाई देने लगी है। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने यहां से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से बैराज के किनार लंबी जाली लगा दी गई है। इसके बावजूद भी आत्महत्या करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के पलक झकते ही यहां घटनाएं हो जाती है।

पढ़ें :- Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...