HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Police : दो दरोगा और एक सिपाही ने हार्डवेयर कारोबारी से की 5.3 लाख की लूट, तीनों पुलिसकर्मी निलंबित, हुए गिरफ्तार

Kanpur Police : दो दरोगा और एक सिपाही ने हार्डवेयर कारोबारी से की 5.3 लाख की लूट, तीनों पुलिसकर्मी निलंबित, हुए गिरफ्तार

कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने अजब कारनामा कर डाला। दो दरोगा और एक सिपाही ने मिलकर व्यापारी से 5,30000 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने अजब कारनामा कर डाला। दो दरोगा और एक सिपाही ने मिलकर व्यापारी से 5,30000 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

कानपुर (Kanpur) में यूपी पुलिस (UP Police) ने एक बार फिर ऐसा कारनामा किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दरोगा और एक सिपाही ने मिलकर एक हार्डवेयर कारोबारी (Hardware Dealer)से 5,30000 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी के विरोध करने पर उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी और पीटा भी। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने जांच शुरू कराई तो मामला सही मिला। तीनों पुलिस वालों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तीनों की बर्खास्तगी की तैयारी की जा रही है।

धमका कर की लूट

वारदात में शामिल दो पुलिस वाले डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम में और 1 दरोगा सचेंडी थाने में तैनात था। कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी हार्डवेयर कारोबारी सत्यम शर्मा बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे 5,30000 लेकर उन्नाव जनपद से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में दीपू चौहान के ढाबे के पास कारोबारी को डीसीपी वेस्ट कार्यालय में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल और सचेंडी थाने में तैनात दरोगा रोहित सिंह ने रोक लिया। इसके बाद कारोबारी को धमकाया गया और मारपीट कर उसके पास मौजूद 5,30000 लाख रुपये लेकर पुलिस वाले फरार हो गए।

जांच में आरोप सही पाए गए

पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को

गुरुवार को कारोबारी सचेंडी थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने इंस्पेक्टर से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल (DCP West Vijay Dhul) ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि दरोगा यतीश कुमार (Inspector Yatish Kumar) और हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे (Head Constable Abdul Rafe) सादे कपड़ों में थे, जबकि दरोगा रोहित सिंह (Inspector Rohit Singh) ने वर्दी पहन रखी थी। पुलिस को कारोबारी के पास 5 से 6 लाख रुपये होने की सूचना पहले से ही मिल गई थी। इस कारण वे तीनों पहले से ही गाड़ी में सवार होकर दीपू चौहान (Deepu Chauhan) ढाबा के पास पहुंच गए और कारोबारी के वहां पर आने के साथ ही उसे घेर लिया था।

हार्डवेयर कारोबारी द्वारा शिकायत में जानकारी दी गई कि जब ढाबे के पास पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया उससे कहा कि उन्नाव में जुआ खेलकर मोटी रकम जीती है। एक पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि इसे यहीं से गिरफ्तार कर सीधा जेल भेज दो। यह कहकर उन लोगों ने कारोबारी को घेर लिया और मारपीट करने लगे और रुपए लूटकर भाग निकले। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि पहले तो वह समझ नहीं पाया कि वह पुलिसकर्मी हैं, मगर उनमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...