HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kapil Dev Agarwal jeevan parichay : कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में दूसरी बार खिलाया कमल तो योगी ने दिया मंत्री पद

Kapil Dev Agarwal jeevan parichay : कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में दूसरी बार खिलाया कमल तो योगी ने दिया मंत्री पद

Kapil Dev Agarwal jeevan parichay : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में निर्वाचन क्षेत्र - 14, मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट (Muzaffarnagar Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal)  ने सपा के गौरव स्वरूप बंसल (Gaurav Swaroop) को हराया था। इसमें कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal)  को 97838 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के गौरव बंसल को 87134 वोट मिले थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kapil Dev Agarwal jeevan parichay : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 14, मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट (Muzaffarnagar Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal)  ने सपा के गौरव स्वरूप बंसल (Gaurav Swaroop) को हराया था। इसमें कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal)  को 97838 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के गौरव बंसल को 87134 वोट मिले थे।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

राजनीतिक कैरियर

कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal)  मुजफ्फरनगर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में MOS (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके पास कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा का पोर्टफोलियो (Portfolio of Skill Development and Vocational Education) है। कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) योगी सरकार (Yogi Government) में राज्यमंत्री भी हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- कपिल देव अग्रवाल
निर्वाचन क्षेत्र – 14, मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट
जिला – मुजफ्फर नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- रमेश चन्‍द्र
जन्‍म तिथि –06 जून, 1963
जन्‍म स्थान- मुजफ्फरनगर
धर्म- हिन्दू
जाति- वैश्‍य (अग्रवाल)
शिक्षा- स्‍नातक
विवाह तिथि- 26 जनवरी, 1991
पत्‍नी का नाम- अनुज बाला
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- पत्रकारिता, विज्ञापन एजेन्सी
मुख्यावास: 203/1/3 उत्तरी सिविल लाईंस, जनपद मुजफ्फरनगर

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक योगदान
2016-2017 16वीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 20117 17 वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...