1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, जानिए कारण

Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, जानिए कारण

उनकी जगह टीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहले से तय कार्यक्रम के कारण शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी। ममता बनर्जी को बेंगलुरु में 20 मई को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने आमंत्रित किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka CM Oath Ceremony: कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कल सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने विपक्ष के कई नेताओं को न्यौता भेजा है। शपथ समारोह को लेकर कांग्रेस की तरफ से तैयारियां भी जोरो-शोर से की जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी।

पढ़ें :- कर्नाटक सरकार में बगावत? कांग्रेस विधायकों को मनाने में जुटे सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार

उनकी जगह टीएमसी नेता काकोली घोष दस्तीदार इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहले से तय कार्यक्रम के कारण शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी। ममता बनर्जी को बेंगलुरु में 20 मई को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे ने आमंत्रित किया था।

इसके जरिए कांग्रेस ने विपक्षी एकता को दिखाने की कोशिश करेंगे। तृणमूल के नेता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने वाले सिद्धारमैया और उनके अन्य साथियों ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। उन्होंने (ममता ने) अपनी शुभकामनाएं दीं और लोकसभा में तृणमूल की उपनेता कोकिला घोष दस्तीदार से इस समारोह में शामिल होने को कहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...