अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। महंत नरेंद्र गिरि कोविड-19 से पीड़ित है। महंत को सोमवार देर रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया।
ऋषिकेश: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। महंत नरेंद्र गिरि कोविड-19 से पीड़ित है। महंत को सोमवार देर रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है। महंत मधुमेह के रोगी हैं तथा उन्हें बुखार और खांसी की भी शिकायत है। जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
रविवार को महंत गिरी की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण महंत नरेंद्र गिरी सोमवार को सोमवती अमावस्या के पर्व पर महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अब वह बुधवार को बैसाखी पर होने वाले तीसरे शाही स्नान में भी डुबकी नहीं लगा पाएंगे। निरंजनी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरी के अलावा अन्य अखाड़े से जुड़े कई अन्य संत भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं।