बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन हिंदी फिल्मों के मशहूर सितारे हैं। कार्तिक आर्यन ने काफी कम वक़्त में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया।
Karthik aryan video: बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन हिंदी फिल्मों के मशहूर सितारे हैं। कार्तिक आर्यन ने काफी कम वक़्त में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया।
आपको बता दें, अब हाल ही में कार्तिक पिछली रात 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यहां कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की फैन स्क्रीनिंग हुई ।
इंडियन फिल्म्स के शानदार टैलेंट का जश्न मनाने के लिए पहचाने जाने वाले इस इवेंट में कार्तिक आर्यन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से बात की। इस के चलते उनकी एक फैन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। इस के चलते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फैन एक्टर से बोलती हैं कि ‘मैं जानती हूं मुझे दोबारा कभी यह सवाल पूछने का अवसर नहीं प्राप्त होगा…लेकिन क्या आप मुझसे शादी करोगे?’ महिला के इस प्रपोजल से पहले कार्तिक उसकी बातों को बहुत ध्यान से सुन रहे होते हैं, मगर जैसे ही लड़की शादी के लिए प्रपोज करती है।