1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja Series Discount : 2024 कावासाकी निंजा पर मिल रही भारी छूट , जानें पूरी डिटेल्स

Kawasaki Ninja Series Discount : 2024 कावासाकी निंजा पर मिल रही भारी छूट , जानें पूरी डिटेल्स

इंडिया कावासाकी मोटर्स त्योहारी सीजन से पहले अपनी लोकप्रिय निंजा सीरीज पर ऑफर की घोषणा की है। ये ऑफर 1 सितंबर से शुरू हो चुका है और 31 सितंबर तक जारी रहेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Ninja Series Discount :  इंडिया कावासाकी मोटर्स त्योहारी सीजन से पहले अपनी लोकप्रिय निंजा सीरीज पर ऑफर की घोषणा की है। ये ऑफर 1 सितंबर से शुरू हो चुका है और 31 सितंबर तक जारी रहेगा। छूट का इस्तेमाल बाइक की ऑन-रोड कीमत या कावासाकी डीलरशिप पर एक्सेसरीज़ या सर्विस पैकेज खरीदने के लिए किया जा सकता है।  आने वाले महीनों में कावासाकी इस तरह के और भी ऑफ़र पेश कर सकती है। आइये जानते है पूरी डिटेल्स।

पढ़ें :- 2025 TVS Apache RTR 160 2V : 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी मोटरसाइकिल लान्च, कीमत और दमदारी बेजोड़

कावासाकी मोटर्स अपनी एंट्री-लेवल स्पोर्टबाइक निंजा 300 पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है । यह छूट वाउचर के रूप में उपलब्ध है और इसे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये (छूट को छोड़कर) पर भुनाया जा सकता है। यह सीमित अवधि का ऑफर है और केवल 30 सितंबर, 2024 तक वैध है।

निंजा 300 के अलावा, कावासाकी ने निंजा 500 और निंजा 650 पर भी इसी तरह की छूट की घोषणा की है।

निंजा 650 में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 8000 आरपीएम पर 68 एचपी और 6700 आरपीएम पर 64 एनएम का टॉर्क देता है। इस मॉडल की कीमत फिलहाल भारत में 7.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

पढ़ें :- Range Rover new edition launched : लॉन्च हुआ रेंज रोवर का नया एडिशन , जानें कीमत और खासियत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...