HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सच के साथ आगे बढ़ते रहिए, जिसे जो कहना है वह कहता रहेगा…सब्जी विक्रेता से मुलाकात के दौरान बोले राहुल गांधी

सच के साथ आगे बढ़ते रहिए, जिसे जो कहना है वह कहता रहेगा…सब्जी विक्रेता से मुलाकात के दौरान बोले राहुल गांधी

रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है। इस दौरान राहुल गांधी रामेश्वर के बेटी से भी बातचीत किए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सब्जी विक्रेता रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। हालांकि, इनके बीच क्या बातचीत हुई थी ये सामने नहीं आई थी। अब राहुल गांधी ने रामेश्वर और उनके परिवार से मुलाकात की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके बीच क्या बातचीत हुई है ये भी सुना जा सकता है?

पढ़ें :- मोदी सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती, वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे: राहुल गांधी

इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है। इस दौरान राहुल गांधी रामेश्वर के बेटी से भी बातचीत किए।

बातचीत के दौरान राहुल गांधी कहते हैं कि सच के साथ आगे बढ़ते रहिए, जिसे जो कहना है, वह कहता रहेगा। आप सच की राह पर ही आगे बढ़िए। इस दौरान रामेश्वर ने बताया कि वो मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। बीते कई सालों से वो दिल्ली में आकर परिवार के साथ रहते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...