HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Khan Mubarak Death: हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का था शॉर्प शूटर

Khan Mubarak Death: हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का था शॉर्प शूटर

त्तर प्रदेश के हरदोई जिला जेल में बंद माफिया खान मुबाकर की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वो माफिया लंबे समय से बीमार चल रहा था। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Khan Mubarak Death: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला जेल में बंद माफिया खान मुबाकर (Khan Mubarak) की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वो माफिया लंबे समय से बीमार चल रहा था। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माफिया खान मुबारक (Khan Mubarak) अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शॉर्प शूटर था। इसके ऊपर प्रदेश के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में करीब 40 मुकदमें दर्ज थे। खान मुबारक की मौत की खबर मिलने के बाद जेल और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

बता दें कि, खान मुबारक (Khan Mubarak) अम्बेडकरनगर का रहने वाला था। गैंगस्टर खान मुबारक बड़ा अपराधी था। यूपी में खान मुबारक पर करीब 40 से ज्यादा मुकदमे थे। मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट का आरोपी था। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के लिए काम करता था।

जून 2022 से हरदोई जेल में था बंद
बताया जा रहा है कि, माफिया खान मुबारक (Khan Mubarak) हरदोई जिला कारागार में 2 जून 2022 से बंद था। उस पर 19 मुकदमे दर्ज थे। इनमें ज्यादातर हत्या, लूट, डकैती के मामले हैं। इससे पहले वह महाराजगंज जिला जेल में बंद था। वहां से प्रशासनिक आधार पर 2 जून को हरदोई ट्रांसफर होकर आया था।

काला घोड़ा हत्याकांड में भी आया था खान मुबारक का नाम
2006 में काला घोड़ा हत्याकांड में भी खान मुबारक (Khan Mubarak) का नाम सामने आया था। इस हत्याकांड को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह ने दिन दहाड़े अंजाम दिया था। खान मुबारक ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पुलिस वैन में बंद दो आरोपियों को गोलियों से भून दिया था। 2007 में हुए कैश वैन लूटकांड में एसटीएफ ने खान मुबारक को गिरफ्तार कर लिया था। एसटीएफ की पूछताछ में भी ही खान मुबारक ने काला घोड़ा हत्याकांड का खुलासा किया था।

 

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...