HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलन: राकेश टिकैत से मिले संजय राउत, बोले-अहंकार से देश नहीं चलेगा

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत से मिले संजय राउत, बोले-अहंकार से देश नहीं चलेगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच घमासान जारी है। किसान आंदोलन के 69 दिन हो गए हैं। इस बीच संयुक्त ​किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। वहीं, इस ऐलान के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है और दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती कर दी गयी है।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav की T20I क्रिकेट में बादशाहत खत्म, इस खिलाड़ी ने छीना नंबर-1 का ताज

दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कई लेयर की कंटीले तारों की बैरिकेंडिंग लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर की मेन रोड पर लोहे की कीलें ठोक दी हैं। वहीं, इस बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं।

वह वहां पर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद यहां आए हैं। राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है। हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे। सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए। अहंकार से देश नहीं चलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...