HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. रसोई के डिब्बे हो गए हैं चिपचिपे ,तो चायपत्ती की मदद से झट से करें साफ

रसोई के डिब्बे हो गए हैं चिपचिपे ,तो चायपत्ती की मदद से झट से करें साफ

सभी महिलाओं के लिए उनके घर की रसोई काफी अहम होती है।जिसे वो काफी जतन से सजाती हैं और उसमे बड़े ही प्यार से खाना पकाती हैं।रसोई में भले ही कितनी भी सफाई कर ली जाए,लेकिन कुछ-कुछ दिनों में ही रसोई में रखे डिब्बे चिपकने लगते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सभी महिलाओं के लिए उनके घर की रसोई काफी अहम होती है।जिसे वो काफी जतन से सजाती हैं और उसमे बड़े ही प्यार से खाना पकाती हैं।रसोई में भले ही कितनी भी सफाई कर ली जाए,लेकिन कुछ-कुछ दिनों में ही रसोई में रखे डिब्बे चिपकने लगते हैं।

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

जी हाँ अक्सर उनपर तेल की एक अजीब सी परत जमा हो जाती है।इस परत को निकालने के लिए महिलाये घंटो तक हाथ से डिब्बों की घिसाई करती है।लेकिन आज हम आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं।जिसके लिए आपको सिर्फ चायपत्ती की जरूरत है।जी हाँ आप इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से डिब्बों की चिकनाई हटा सकती हैं।आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

-आपको सबसे पहले चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को एक पतीले में दोबारा उबालना है।
-इसके बाद अब इस पानी को छानने के बाद इस में दो चम्मच लिक्विड डिशवॉशर डालें।
-आप इस पानी से चिपचिपे डिब्बों और बर्तनों को धो सकती हैं।
-जी हाँ इस नुस्खे की मदद से आपके बर्तन एक दम धुल जाएंगें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...