HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जानें कैसा रहने वाला है लखनऊ  ​के मौसम का मिजाज, कब मिलेगी कंपकपाती ठंड से राहत

जानें कैसा रहने वाला है लखनऊ  ​के मौसम का मिजाज, कब मिलेगी कंपकपाती ठंड से राहत

उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में पिछले एक दो दिन से काफी ठंड पड़ रही है। मौसम बिल्कुल हाड़ कपानें वाला और भारी ठंड के साथ साथ गलन भी वाला भी रहा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में पिछले एक दो दिन से काफी ठंड पड़ रही है। मौसम बिल्कुल हाड़ कपानें वाला और भारी ठंड के साथ साथ गलन भी वाला भी रहा है। लोग इस चिंता में हैं कि आखिर कब तक शहर का मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र लखनऊ से मौसम को लेकर के सूचना आ गई है।

पढ़ें :- Cold Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में बारिश, पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, घने कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

बता दें कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम(Weather) ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया गया है। आने वाले दिनों में जबरजस्त कोहरे छाये रहेंगे, तेज हवाओं के साथ साथ गलन भी रहेगा। न्यूनतम तापमान में समान्य से 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट देखी जा सकती है। उत्तर पश्चिमी दिशा से हवायें 5 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...