अक्सर हम सुनते आते हैं कि हमें सुबह के ब्रेकफास्ट में हमें अक्सर हेल्दी नाश्ता लेना चाहिए। इ लिए आह हम आप के लिए लेकर आए है एक बेहतरीन रेस्पी जिसमें काफी मात्रा में पोषण पाया जाता है।
अक्सर हम सुनते आते हैं कि हमें सुबह के ब्रेकफास्ट में हमें अक्सर हेल्दी नाश्ता लेना चाहिए। इ लिए आह हम आप के लिए लेकर आए है एक बेहतरीन रेस्पी जिसमें काफी मात्रा में पोषण पाया जाता है।
आलू पराठा बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है। आलू पराठा वैसे भी बच्चों को काफी पसंद किया जाता है।
सामग्री
आलू
प्याज
मिर्च
अजवाइन
मोजरेला चीज
स्वादानुसार नमक
बनाने की विधि
सबसे पहले हम थोड़ा सा मैदा और आटे को मिक्स करके अच्छे से मोहन करेंगे इसके बाद आलू को कद्दू कस कर लेंगे पनीर में प्याज में अजवाइन और स्वादानुसार नमक डालकर एक किनारे रखते हैं उसके बाद गूथे हुए आटे को लोई बना लें और तैयार बैठकों से भरकर अच्छे से बेल ले पराठे को आप तवे पर रख दे और इस को अच्छे से सीखे अगर आपके पास मोजेरिला चीज है तो आप उसको भी बैटर के साथ मिक्स कर सकते हैं|