विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान गेंदबाजी करने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाउंड्री लाइन पर देखा गया। दरअसल, मोहम्मद शमी बाउंड्री लाइन पर तौलिया लपेटे नजर आए।
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान गेंदबाजी करने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाउंड्री लाइन पर देखा गया। दरअसल, मोहम्मद शमी बाउंड्री लाइन पर तौलिया लपेटे नजर आए। कई बार तो जब गेंदबाजी हो रही थी तो जल्दी-जल्दी में वे तौलिया निकालना भूल जाते थे। ये गर्म तौलिया था, जो उनका पसीना सुखाने का काम कर रहा था।
शमी को बाउंड्री लाइन पर जिस अंदाज में देखा गया, वो Memers के लिए मसाले का काम करने वाला रहा। इसी तौलिये के कारण उनका मजाक बना और उन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे वाले टॉवेल वाले सीन से जोड़ दिया गया, जिसमें अभिनेत्री काजोल तौलिया लपेटकर नांचते-गाते नजर आती हैं।
#Shami on fire 🔥 #WTC21final
Towel Wale Wicket Le Jayenge 😂 pic.twitter.com/8Jw69ijhSL
— Roshan Agrawal (@CalmDevta) June 22, 2021
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI Playing XI: आयरलैंड के खिलाफ कप्तान इन प्लेयर्स को देंगी मौका; जानें- पहले वनडे का संभावित प्लेइंग XI
Shami with Towel, Crossover you didn't expect 😂 #WTCFinal #INDvNZ pic.twitter.com/ONzlZrInzz
— Roshan Rai (@ItsRoshanRai) June 22, 2021