पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने बड़ा दावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर किया है। पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि बीसीसीआई में बीजेपी सरकार का प्रभाव है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने बड़ा दावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर किया है। पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का कहना है कि बीसीसीआई में बीजेपी सरकार का प्रभाव है।
एहसान मनी ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा, “भले ही बीसीसीआई के पास सौरव गांगुली हैं, लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि उनके बोर्ड के सचिव कौन हैं? अमित शाह के बेटे जय शाह।
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष (अरुण धूमल) भाजपा के एक मंत्री का भाई है। असली कंट्रोल उनके पास है और बीजेपी बीसीसीआई को निर्देश देती है, इसलिए मैंने उनके साथ समझौता नहीं किया और न ही बात की।”